राष्ट्र

भारत रत्न अटल बिहारी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार शाम भारत रत्न प्रदान किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वाजपेयी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न प्रदान किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रोटोकॉल तोड़कर बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके घर जाकर उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने के कदम का चहुंओर स्वागत किया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि प्रोटोकॉल को दरकिनार कर राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर जाकर उन्हें पदक देना उत्तम कदम है, क्योंकि प्रधानमंत्री अस्वस्थ हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल-युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी को भारत रत्न देने के कदम का वह स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी के घर जाकर उन्हें पदक देना एक बेहद उत्तम कदम है.”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजधानी स्थित वाजपेयी के निवास स्थान पहुंचें और एक समारोह के दौरान उन्हें भारत रत्न प्रदान किया.

वाजपेयी की बहन कमला दीक्षित ने अपने भाई को सर्वोच्च सम्मान देने के कदम का स्वागत किया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैंने उन्हें बधाई दी है और मैं बहुत खुश हूं. जब मैं इस सम्मान के बारे में सोचती हूं, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं.”

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, “यह देश और हम सबके लिए गर्व का क्षण है. वह दिग्गज नेता हैं, एक ऐसे नेता जिन्होंने बिना थके देश के लिए काम किया.”

उन्होंने कहा, “वह ओजस्वी वक्ता, राजनेता, विचारक व कवि हैं. उनके जैसे बहुत ही कम लोग हैं.”

एमडीएमके नेता वायको ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी भारत के सबसे दिग्गज नेता हैं. वे एक सच्चे प्रजातंत्रवादी, एक महान सांसद व दूरदर्शी नेता हैं.”

जद-यू नेता शरद यादव ने कहा, “हम इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उन्हें भारत रत्न मिल रहा है. लोग बेहद खुश हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह गर्व और खुशी का क्षण है, क्योंकि अटल जी को आज भारत रत्न दिया जा रहा है.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “भारत रत्न के लिए हमारे मार्गदर्शक व परमप्रिय अटल बिहारी वाजपेयी जी को हार्दिक बधाई.”

उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “भारत रत्न के लिए हमारे मार्गदर्शक व परमप्रिय अटल बिहारी वाजपेयी जी को हार्दिक बधाई.”

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “आज के दिन वाजपेयी साहिब को भारत रत्न दिया जाएगा, इसके लिए उन्हें और उनके परिवार को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई.”

अटल बिहारी की कविता-

गीत नया गाता हूं

टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर
पत्थर की छाती में उग आया नव अंकुर
झरे सब पीले पात
कोयल की कुहुक रात
प्राची में अरुणिम की रेख देख पाता हूं
गीत नया गाता हूं.

टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी
अंतर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी
हार नहीं मानूंगा
रार नहीं ठानूंगा
काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!