देश भर में बंद का मिलाजुला असर
नई दिल्ली | डेस्क: अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में भारत बंद का मिलाजुला असर नज़र आ रहा है.
झारखंड के अधिकांश शहरों में बंद का व्यापक असर है. राँची समेत कई ज़िलों में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है.
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में स्कूल बंद हैं. इसी तरह यातायात व्यवस्था भी कुछ जगहों पर प्रभावित होने की खबर है. हालाँकि शहरी इलाक़ों में दुकानें आम दिनों की तरह खुली हुई हैं.
बिहार के जहानाबाद में पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. वहीं दरभंगा और आरा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे सेवा को कई घंटों तक बाधित किया. पटना में पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही भीड़ पर वॉटर केनन का भी इस्तेमाल किया गया. यहाँ कई लोगों के घायल होने की ख़बर है.
इस दौरान पटना में लाठी चार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को भी पुलिस ने लाठी से पीट दिया.
राजस्थान में बंद का व्यापक असर नज़र आया है. कई इलाक़ों में दुकानें बंद हैं, वहीं यातायात व्यवस्था पर भी इसका असर नज़र आया है.
अलवर समेत अधिकांश शहरों में दुकानें बंद हैं. कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है.
हालाँकि राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह बंद का असर नज़र आ रहा है. आगरा समेत कई शहरों में सड़कों को जाम करने की खबरें आई हैं.