भानुप्रतापपुर में 71.74 % मतदान
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदान की ख़बर है.चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मतदान के प्रति अधिक जागरुकता दिखाई.
आज हुए मतदान में 70,701 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जबकि 69,782 पुरुषों ने मतदान किया.
चुनाव मैदान में कांग्रेस के दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी और भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से ही 2008 में विधायक रह चुके हैं.
हालांकि सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम के मैदान में उतरने से सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हुई है कि दोनों मुख्य दलों के बीच के मुकाबले में अकबर राम कोर्राम पर आदिवासी कितना भरोसा दिखाते हैं.