देश का भगवाकरण हो-सत्यपाल सिंह
बिलासपुर | संवाददाता: भगवाकरण जरुरी है और सिर्फ शिक्षा नहीं सारा कुछ भगवाकरण हो जाये. यह विचार हैं केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह के. वे बिलासपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल सिंह ने कहा कि भगवा रंग त्याग, ज्ञान का प्रतीक है, सूर्य भगवा है, संतों का चोला भगवा है, इसलिए यदि कोई बात इस रंग में रंगी जा रही है तो क्या गलत है. मैं तो चाहता हूं सिर्फ शिक्षा ही नहीं, सारा कुछ भगवाकरण हो जाये, लोगों के जीवन का भगवाकरण हो जाये.
मुंबई कमिश्नर रहते हुये दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता बताने वाले सत्यपाल सिंह ने कहा कि दाऊद पाकिस्तान में है. अभी उसका भाई गिरफ्तार हुआ है. दूसरे देश में होने के कारण सरकार भी अपनी सीमाओं में बंध जाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है, जल्दी ही दाऊद पुलिस की गिरफ्त में होगा.
सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्राचीन काल में विश्व गुरु रहा भारत शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया था, लेकिन अब उच्च शिक्षा को लगातार बेहतर करने के प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बीते सालों में शिक्षा, विशेषकर उच्च शिक्षा के लिए जितना पैसा खर्च किया जाना चाहिए था, जैसा प्रयास करने चाहिए थे वो नही किए गये. लिहाजा हमारे पास ज्ञान, क्षमता, प्रतिभा होते हुए भी हमारे शिक्षा संस्थानों को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि नही मिली.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मानव जीवन को सार्थक बनाना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक छात्र-छात्राओं को जीवन की मुश्किलों से लड़ना नहीं आता तब तक डिग्री किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए. जो ज्ञान, सभ्यता, संस्कृति, सत्य सिखाए और इंद्रियों को जीतना सिखा सके.