ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में भालू ने किया युवक पर हमला

मरवाही| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मरवाही में घर के बाहर टहल रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई है.

भालू के साथ उसका शावक भी था. गांव के आस-पास भालू होने से ग्रामीणों में काफी दहशत है.घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम झिरनापोड़ी की है.

बताया गया कि झिरनापोड़ी के खुमान टोला निवासी किसान श्रीकांत शुक्रवार को खेत से आने के बाद अपने घर के पास टहल रहा था.

इसी दौरान एक मादा भालू ने अपने शावक के साथ श्रीकांत पर हमला कर दिया. दोनों युवक पर टूट पड़े.

युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और भालुओं को भगाया. भालुओं ने युवक के सिर, आंख और चेहरे को नोच डाला है.

परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की मांग की है

error: Content is protected !!