बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन पर प्रतिबंध
ढाका | एजेंसी: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है.
शाकिब पर मीरपुर में श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान ‘सीधा प्रसारण के दौरान गलत हरकत’ करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही उन पर तीन लाख टका का जुर्माना भी लगा है.
इस प्रतिबंध के बाद शाकिब श्रीलंका के साथ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के साथ-साथ अपने ही देश में होने वाले एशिया कप के शुरूआत के दो मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे.
बांग्लादेश को पहले मैच में भारत से और फिर अफगानिस्तान से भिड़ना है. एशिया कप का आयोजन 25 फरवरी से होना है. इसके बाद इसी देश में मार्च-अप्रैल में ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन होगा.
बीसीबी ने अपने बयान में कहा, “शाकिब को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. शाकिब को इसके लिए अनुशासन समिति के सामने पेश होना पड़ा. उन्होंने अपनी गलती मान ली है. शाकिब एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के सीनियर सदस्य के तौर पर उनका बर्ताव वाजिब नहीं था.”