बस्तर की जेलों में क्षमता से तिगुने कैदी
जगदलपुर | संवाददाता: बस्तर की जेलों में क्षमता से तीन गुने कैदी हैं. राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने विधानसभा में बताया कि बस्तर की 5 जेलों में 894 बंदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन सुकमा और नारायणपुर की उपजेलें अस्थायी रूप से बंद है इसीलिए इन तीन जेलों में 2428 बंदी रखे गए हैं.
भाजपा सदस्य देवजीभाई पटेल के प्रश्नों के लिखित जवाब में श्री पैकरा ने बताया कि केंद्रीय जेल जगदलपुर में 579 बंदियों को रखे जाने की व्यवस्था है लेकिन वहां 1512 बंदी रखे गए हैं.
दंतेवाड़ा जिला जेल में 150 बंदियों के रखने की क्षमता है वहां 548 और कांकेर जिला जेल में 65 बंदियों के रखने की क्षमता है वहां 368 बंदी रखे गए हैं.
श्री पैकरा ने बताया कि बस्तर संभाग की जेलों में नय्सल मामले के 33 दंडित बंदी एवं 874 विचाराधीन बंदी इस तरह कुल 907 बंदी परिरूद्ध हैं.