बस्तर: मानवाधिकार संरक्षण समिति गठित
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मानवाधिकार से संबंधित शिकायतों को सुलझाने के लिये शासन द्वारा जिला स्तरीय मानव अधिकार संरक्षण समितियों का गठन किया गया है. यह समिति मानव अधिकार से संबंधित शिकायतों को सुलझाने के लिये तथा शिकायकतों के निराकरण करने में सुझाव देगी.
बस्तर संभाग के प्रत्येक जिला में जिला कलेक्टर इसके पदेन अध्यक्ष होंगे. उनके अलावा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त, जिला महिला बाल विकास अधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा नामित तीन गणमान्य नागरिक होंगे.
मानवाधिकार से संबंधित सभी प्रकार के शिकायतों को जिला स्तर पर परीक्षण कर उनका निराकरण किया जायेगा.