कार ने छात्राओं को रौंदा, 1 मृत
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में तीन स्कूली छात्राओं को कार ने कुचल दिया. जिससे एक छात्रा गीतू ठाकुर की मौत हो गई है. दो अन्य छात्रायें मधु कुर्रे व कृतिमा मौर्य गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इनमें से मृतक गीतू ठाकुर 11वीं की तथा मधु व कृतिमा 9वीं की छात्रायें हैं.
मंगलवार को केशलूर मुरुमगुड़ा हाईस्कूल की ये छात्रायें अपने घर लौट रही थी उसी समय एक तेज रफ्तार सफेद कार उन्हें कुचलते हुये निकल गई. हादसे के बाद कार का नियंत्रण बिगड़ गया तथा वह रास्ते मे उतर गई. इस कारण उड़ी धूल के कारण लोग कार का नंबर तक नहीं देख पाये.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गीतू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया.
हादसे की खबर लगने पर कलेक्टर अमित कटारिया अस्पताल पहुंचे.
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ें-
– साल 2015 में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में 13,426 लोग तथा देश में 5,00,279 लोग घायल हुये.
– सड़क दुर्घनाओं में छत्तीसगढ़ की भागीदारी महज 2.9 फीसदी है.
– साल 2015 में कुल 14,446 सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें 13,426 घायल तथा 4,082 लोग मारे गये.
– साल 2013 में प्रति 10,000 गाड़ियों में से 40 दुर्घनाग्रस्त हुये है.
– साल 2015 में 3710 घातक, 1816 गंभीर, सामान्य चोट वाली 7217 तथा बिना चोट वाली 1703 सड़क दुर्घटनायें हुये.
– राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2012 में 3609, 2013 में 3237, 2014 में 2986 तथा 2015 में 3585 दुर्घटनायें हुये.
– जिनमें 2012 में 956, 2013 में 1124, 2014 में 1118 तथा 2015 में 1201 जानें गई.
– राज्य राजमार्ग में 2012 में 3654, 2013 में 3804, 2014 में 3758 तथा 2015 में 3898 दुर्घटनायें हुई.
– जिनमें 2012 में 842, 2013 में 938, 2014 में 1180 तथा 2015 में 1139 जानें गई.
– सड़क दुर्घनाओं में साल 2015 में पैदल चलने वाले 151 लोग दुर्घटना की चपेट में आये, 117 घायल हुये तथा 36 लोग मारे गये.