बारामुला में आतंकी हमला
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: बारामुला में रविवार रात आतंकी हमला हुआ है. जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इस हमलें में अर्द्ध सैनिक बल का एक जवान भी मारा गया है.
For our bravehearts protecting us in #Baramulla,keeping terrorists hemmed in,blocking all escape routes;May our strength be with you.JaiHind
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) 2 अक्तूबर 2016
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक यह हमला रविवार रात साढ़े दस बजे जानबाज़पुरा में हुआ है. यहां से उरी मुख्यालय करीब तीस किलोमीटर दूर है.
सेना के सूत्रों ने बीबीसी को जानकारी दी है कि चरमपंथी सेना के कैंप में घुस नहीं पाए.
बीएसएफ़ के मुताबिक अख्नूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी हुई है. ये 48 घंटे में चौथा युद्ध विराम उल्लंघन है.
भारतीय सेना ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर चरमपंथियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया था.
जिसके बाद सेना ने हमलों का अंदेशा जाहिर करते हुए हाई अलर्ट भी किया था.
रात करीब साढ़े दस बजे आतंकियों ने एके-47 और ग्रेनेड से हमला किया. अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आतंकी सेना के कैंप के अंदर घुसने की फिराक में थे, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने फौरन जवाबी कार्रवाई की.
इस दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. शुरुआती फायरिंग के बाद ही सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गये थे.