ओबामा भी करेंगे ‘मन की बात’
नई दिल्ली | एजेंसी: यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ सुनी है तो आप अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मन की बात भी सुन सकते हैं. गणतंत्र दिवस पर भारत के दौरे पर आने वाले अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा यहां अपने ‘मन की बात’ करके ही जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘मन की बात’ के अगले सोपान में अपने विचारों को साझा करेंगे और आकाशवाणी से 27 जनवरी को इसका प्रसारण होगा. मोदी ने गुरुवार को ट्वीट पर कहा है, “इस महीने ‘मन की बात’ सोपान एक खास हागा जहां हमारे गणतंत्र दिवस के अतिथि बराक ओबामा और मैं अपने विचारों को साझा करेंगे.”
उन्होंने कहा, “मोदी ने लोगों से अपने सवाल भेजने का निवेदन किया है. लोग 25 जनवरी तक आस्कओबामामोदी पर अपना सवाल रख सकेंगे.”
मोदी ने एक बयान में कहा है, “आपकी भागीदारी के बगैर ओबामा के साथ मन की बात पूरी नहीं हो सकेगी. आस्कओबामामोदी का इस्तेमाल कर अपना सवाल 25 जनवरी तक भेजिए.”
उन्होंने कहा है, “मेरी सरकार ने विशेष रूप से तैयार खुले फोरम पर अपना सवाल रखने का आपको अवसर दिया है.”