देश विदेश

B’desh: Islamic State के 4 आतंकी गिरफ्तार

ढाका | एजेंसी: ढाका में इस्लामिक स्टेट के बांग्लादेश प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे बंग्लादेश पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. बांग्लादेश की राजधानी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कम से कम चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. समाचार चैनल बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने बांग्लादेश पुलिस खुफिया शाखा के उपायुक्त मसूदुर रहमान के हवाले से कहा कि गिरफ्तार होने वालों में बांग्लादेश में आईएस का मुख्य संचालक भी शामिल है.

चारों की पहचान शेखावतुल कबीर, अनवर हुसैन, रबीबुल इस्लाम तथा नजरूल इस्लाम के रूप में हुई है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ढाका के जतराबरही तथा खिखेत इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक लैपटॉप तथा आईएस की पर्चियां बरामद हुई हैं.

पुलिस निरीक्षक अबु जफर ने कहा कि कबीर का साला शमीम पाकिस्तान में रहता है और वह आईएस का आतंकवादी है.

जफर ने कहा कि उसने ही कबीर को बांग्लादेश में आईएस के संचालक के तौर पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

अधिकारी के मुताबिक, कबीर निरंतर भारत, पाकिस्तान तथा अन्य देशों की यात्रा करता रहा है.

उल्लेखनीय है कि बीते साल अगस्त में ऑनलाइन एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को आईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के नेतृत्व में मुसलमानों को संगठित करने की शपथ लेते दिखाया गया था.

तब से ही बांग्लादेश के खुफिया विभाग ने आईएस से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी.

error: Content is protected !!