बांग्लादेश: 38 मतदान केंद्र जलाए गए
ढाका | एजेंसी: शरारती तत्वों ने शनिवार को बांग्लादेश के कम से कम 28 जिलों में 38 मतदान केंद्रों को जला दिया. यहां पांच जनवरी को लोकसभा चुनाव होने हैं. समाचार पत्र डेली स्टार ने खबर दी है कि अन्य स्थानों के साथ-साथ राजशानी, निफमारी, नरसिंगदी, किशोरगंज, फेनी, कुरीग्राम और नतोरे जिलों में हिंसा हुई.
पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना रविवार को होने वाले संसदीय चुनावों में बाधा पहुंचाने का स्पष्ट प्रयास है.
एक स्कूल के अध्यापक ने बीडीन्यूज24.कॉम को बताया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने बारूद के जरिए स्कूल के चार कमरों में आग लगा दी.
खबरों के अनुसार झेनिदाह, नेत्रकोना, बोगड़ा, ब्राह्मणबारी, कुशतिया, पिरोजपुर और बारगुना में मतदान केंद्र बनाए गए कई स्कूलों को जला दिया गया.
बीएनपी के उपाध्यक्ष तारिक रहमान ने शनिवार को लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव का बहिष्कार करें.