7 दिसंबर तक जमा होंगे मतपत्र
अंबिकापुर | संवाददाता: विधानसभा निर्वाचन के लिये जिले के जो अधिकारी कर्मचारी अपने मतपत्र अभी तक जमा नहीं कर सके है वे अपने मतपत्र 7 दिसम्बर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के माध्यम से जमा कर सकते है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुये सरगुजा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस उईके ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सरगुजा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 3 हजार 91 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं. जिसमें आज दिनांक तक कुल 1600 के करीब डाक मतपत्र तीन विधानसभा के लिये अलग-अलग विधानसभा वार जिला निर्वाचन कार्यालय को मिल चुके है.
जो अभी समय होने के कारण आगे भी मिलेंगे. उन्होंने आगे बताया कि जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को विधानसभा हेतु डाक मतपत्र जारी किया गया है वे 7 दिसम्बर तक अपने अपने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर के बगल में स्थित सभावार अम्बिकापुर,सीतापुर, लुंड्रा मतपत्र पेटी में कार्यालय समय पर डाल सकते है.
श्री उईके ने सभी अधिकारी कर्मचरियों से अपील की है कि वे अपने मत का उपयोग करने मतदान अवश्य करें. उन्होंने आगे बताया कि जो अधिकारी कर्मचारी जिला मुख्यालय से दूर निवासरत है वे अपने निकटतम डाकघर के मा.यम से भी मतपत्र पे्रेषित कर सकते है, डाक मतपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को मतगणना तिथि 8 दिसम्बर से पूर्व प्राप्त हो जाना चाहिए तभी उसे मतगणना में शामिल किया जाएगा.