‘बाजीराव’ रणवीर पुरस्कृत
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के कारण रणवीर सिंह को एक पुरस्कार मिला है. उन्हें साल का ब्रांड महाराष्ट्र घोषित किया गया है. ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लुटेरा’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रणवीर सिंह को शुक्रवार को ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया. रणवीर ने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. रणवीर को यह पुरस्कार यहां दिन में आयोजित होने वाले एक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मिला. यह पुरस्कार ‘लोकमत’ की ओर से दिया जा रहा है.
2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्म से हिंदी सिनेजगत में कदम रखने वाले रणवीर के लिए वर्ष 2015 सफल रहा.
‘लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भीड़ से कुछ अलग करने वालों व राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने और ब्रांड महाराष्ट्र को भारत व विश्व में चमकाने वाले व्यक्ति को सम्मान स्वरूप दिया जाता है.
‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर की भूमिका महाराष्ट्र के गर्व पेशवा बाजीराव से जुड़ी यादों को ताजा कर देती है.
पूर्व में महानायक अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार को इस सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है.
इस साल ज्यूरी सदस्यों में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल, चर्चित अधिवक्ता उज्जवल निकम, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, कारोबारी हर्ष गोयनका, दिग्गज पत्रकार अयजा मेमन, फिल्मकार मधुर भंडारकर व अन्य शामिल रहे.