कलारचना

‘बाजीराव मस्तानी’ का किरदार कठिन

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: रणवीर का कहना है कि ‘बाजीराव मस्तानी’ का किरदार दूसरे किरदारों से कठिन था. उनका कहना है कि बाजीराव मस्तानी में संजय लीला भंसाली के जादू को जीवंत बनाने के चक्कर में वह एक्शन से दूर हो गए हैं. ‘बैंड बाजा बारात’ में अभिनय कर चुके रणवीर इस ऐतिहासिक फिल्म में मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.

बाजीराव पेशवा की 315वीं जयंती पर रणवीर ने एक ट्वीट में कहा कि 18वीं सदी का यह किरदार निभा कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

उन्होंने कहा, “आप सोच रहे होंगे कि मैं इतने लंबे समय से एक्शन से दूर क्यों था. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पूरी तरह से बाजीराव में व्यस्त रहा हूं.”

उन्होंने अपने प्रशंसकों, फॉलोअर्स और दोस्तों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म के समर्थक के लिए आमंत्रण भी दिया. फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

अभिनेता ने कहा, “आप सभी दिसंबर में बड़े पर्दे पर एसएलबी के जादू के लिए आमंत्रित हैं.”

‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं.

मस्तानी का किरदार दीपिका निभा रही हैं, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका काशीबाई का किरदार निभा रही हैं, जो पेशवा की पहली पत्नी थीं.

error: Content is protected !!