बाबा रामदेव बने विज्ञापन के बादशाह
नई दिल्ली | डेस्क: बाबा रामदेव विज्ञापनों में कैडबरी से आगे निकल गये हैं. टीवी पर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के विज्ञापन पहले भी आते रहे हैं. लेकिन अब हालत ये है कि तमाम न्यूज़ चैनलों पर बाबा रामदेव के विज्ञापन छाये हुये हैं. बाबा रामदेव विज्ञापनों के मामलों में कैडबरी के साथ-साथ पारले, पॉन्ड्स और हॉर्लिक्स को भी पछाड़ दिया है.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 23 से 29 जनवरी के बीच पंतजलि प्रोडक्ट्स के विज्ञापन टीवी पर 17,000 से अधिक बार दिखाए गए, जबकि कैडबरी ब्रांड के विज्ञापन सिर्फ 16,000 बार ही दिखाए गए. यह विज्ञापन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों टीवी चैनलों पर प्रसारित किए गए. बार्क ने 450 चैनलों की मॉनिटरिंग के बाद यह आंकड़ा तैयार किया है.
माना जा रहा है कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने टीवी पर विज्ञापन देने में लगभग 300 करोड़ खर्च कर रही है. खर्च में यह वृद्धि पिछले 4 महीनों में और बढ़ी है. माना जा रहा है कि यही कारण है कि पतंजलि की वार्षिक वृद्धि 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है.