राष्ट्र

रामदेव नहीं बेच पायेंगे मैगी

नई दिल्ली | डेस्क: बाबा रामदेव मैगी न्यूडल्स नहीं बेच पायेंगे. बाबा रामदेव ने एक दिन पहले ही अपना मैगी बाजार में उतारने की घोषणा की थी. लेकिन अब खाद्य सुरक्षा निगरानी संस्था एफ़एसएसएआई के प्रमुख आशीष बहुगुणा ने कहा है कि बिना स्वीकृति बाबा रामदेव पतंजलि आटा नूडल्स बाज़ार में नहीं उतार सकते.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के आशीष बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पतंजलि नूडल्स को अभी बाज़ार में बेचने की स्वीकृति नहीं मिली है. इंस्टेंट नूडल स्डैंडर्डाइज़्ड उत्पाद नहीं है. इसे बिना स्वीकृति के बाज़ार में नहीं लाना चाहिए.

दूसरी ओर बाबा रामदेव की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें एफ़एसएसआई से सेंट्रल कैटेगरी में पास्ता की लेबलिंग का लाइसेंस मिला हुआ है और एफ़एसएसआई की परिभाषा के अनुसार नूडल्स पास्ता कैटेगरी में आती हैं. इसके तहत उन्होंने विभिन्न कंपनियों से नूडल्स बनाने का अनुबंध किया है जिनके पास नूडल्स बनाने का लाइसेंस है.

मतलब साफ है कि बाबा रामदेव चाहे जो भी कह लें, उनके मैगी की राह में तो अभी कई रोड़े हैं.

error: Content is protected !!