रामदेव के चक्कर में फंस गये 400 बच्चे
उत्तरकाशी | संवाददाता: बाबा रामदेव और उनके साथ गये 400 बच्चे उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग में फंस गये हैं. इलाके में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क ध्वस्त हो गया है. बाबा रामदेव को राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे इलाके में न जायें क्योंकि इलाके में भारी बारिश के कारण कोई भी हादसा हो सकता है. लेकिन बाबा रामदेव, डीजीपी के कहे की अनसुनी करते हुये न केवल इलाके में गये बल्कि अपने साथ 400 बच्चों को भी लेकर चले गये.
राज्य के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि उत्तराखंड में कानून और व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी हमारी है. उन्होंने कहा कि अगर 400 बच्चों में से किसी को भी कुछ होता है तो इसके लिये बाबा रामदेव जिम्मेवार माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि लगातार बारिश के कारण हालत गंभीर बनी हुई है. यहां तक कि रुद्रप्रयाग-केदारनाथ के इलाके में भी कई स्थानों पर रास्ता बंद है और यातायात रुका हुआ है. इसके अलावा राज्य की कई नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अलकनंदा समेत कई नदियों में बारिश का पानी खतरे के निशान पर है.