कलारचना

अमिताभ के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई छात्रवृत्ति

मेलबर्न | एजेंसी: भारतीय फिल्मोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) का उद्घाटन करने पहुंचे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उस वक्त बहुत खुश हुए जब ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में उनके मरणोपरांत उनके नाम पर छात्रवृत्ति शुरू करने की बात कही गई.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग ‘सरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम’ पर लिखा, “ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने मेरे मरणोपरांत एक स्कॉलरशिप मेरे नाम की है जो वहां मीडिया और मनोरंजन पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले जरूरतमंद छात्रों को प्रदान की जाएगी.”

उन्होंने गुरुवार को शुरू हुए 11 दिवसीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन के के लिए आमंत्रण देने पर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शासन का शुक्रिया भी अदा किया.

उन्होंने लिखा, “दो देशों के संबंधों में मधुरता लाने वाले इस प्रयास और स्थानीय लोगों को हमारे सिनेमा से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन करके हमारे फिल्मोद्योग को सहयोग देने के लिए विक्टोरिया शासन का धन्यवाद.”

आईएफएफएम में 40 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी.

error: Content is protected !!