देश विदेश

हाईजैक नहीं हुआ था ऑस्ट्रेलियाई विमान

कैनबरा | एजेंसी: इंडोनेशिया सरकार ने शुक्रवार को बाली में उतारे गए आस्ट्रेलिया के वर्जिन ब्लू एयरलाइन के विमान अपहृत होने की खबर से इंकार किया है. इसके साथ ही उसका कहना है कि विमान सुरक्षित हवाईअड्डे पर उतर गया और सभी यात्री महफूज हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जे.ए.बराटा ने कहा, “घंटाभर पहले विमान की कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे व्यक्ति ने शराब पी रखी थी.”

उन्होंने कहा कि इसकी वजह से अपहरण का अलर्ट जारी कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े वर्जिन ब्लू एयरलाइन का विमान इंडोनेशिया के समयानुसार अपराह्न 1.04 बजे अपहृत होने की सूचना मिली. यह ब्रिस्बेन से बाली जा रहा था.

इंडोनेशिया पुलिस ने उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!