ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चली

चंडीगढ़ | डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल उस समय बाल-बाल बच गए, जब स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर उन पर गोली चलाई गई. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौड़ा को हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को सोमवार को अकाल तख़्त की ओर से स्वर्ण मंदिर में शौचालय की सफाई और बरतन धोने की सज़ा सुनाई गई थी.

सुखबीर बादल समेत 2007 से 2017 के बीच उनके कैबिनेट में मंत्री रहे अधिकांश लोगों को सज़ा दी गई थी. लेकिन बादल के पैर में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें प्रवेश द्वार पर संतरी की ड्यूटी दी गई थी. इसी दौरान उन पर गोली चलाई गई.

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, ”सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले हमलावर नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने हमले को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा घेरे को और दुरुस्त कर दिया गया है. चौड़ा कुछ करते, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.”

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, ”पुलिस की सतर्कता और तैनाती के कारण यह हमला नाकाम रहा. पंजाब पुलिस के ऋषपाल सिंह, जसबीर और परमिंदर ने सतर्कता दिखाई और हमले को नाकाम कर दिया.”

इधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ.”

“सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए.”

error: Content is protected !!