युवा जगत

युवा खेलों में अंजना ने दिलाया तीसरा स्वर्ण

नानजिंग | एजेंसी: चीन के नानजिंग में चल रहे दूसरे एशियाई युवा खेलों में अंजना ठामके ने गुरुवार को भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. 15 वर्षीय अंजना ने गुरुवार को महिला वर्ग के 800 मीटर स्पर्धा के फाइनल में सबसे तेज निकलते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

अंजना ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2:11.47 मिनट समय के साथ तीन सेकेंड के अंतर से स्वर्ण जीता.

अंजना के बाद मलेशिया की जोगिंदर सविंदर कौर 2:14.14 मिनट समय के साथ रजत पदक तथा श्रीलंका की एन. दिल्हानी फर्नाडो ने 2:15.72 मिनट समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

अंजना को टूर्नामेंट में कोच विजेंदर सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त है. भारत को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण स्क्वैश में कुश कुमार ने दिलाया है.

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी स्वतंत्र ओलम्पिक प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को फिलहाल निलंबित रखा है.

error: Content is protected !!