खेलराष्ट्र

एशिया कप: भारत ने खाता खोला

मीरपुर | समाचार डेस्क: एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराकर अपना खाता खोला. भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 45 रनों से हराकर अपेक्षित आगाज किया. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (83) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से अल अमीन हुसैन को तीन सफलता मिली.

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सकी. उसकी ओर से शब्बीर रहमान ने सबसे अधिक 44 रन बनाए.

भारत की ओर से अशीष नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. शाकिब अल हसन रन आउट हुए.

शानदार अर्धशतक लगाने के अलावा मेजबान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब को रन आउट करने वाले रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा.

भारत ने मैच के पहले ही ओवर से मेजबान टीम पर पकड़ बनाए रखा. शब्बीर को छोड़कर कोई भी मेजबान बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सका. शब्बीर बी दबाव में आकर आउट हुए.

शब्बीर ने 32 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. मुशफिकुर रहीम 16 और तास्कीन अहमद 15 रनों पर नाबाद लौटे. मेजबान टीम शुरुआत से ही मैच प्लॉट खो चुकी थी. उसने 10 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 52 रन बनाए थे और ऐसे में बाकी के 10 ओवरों में उसके लिए हालात काफी कठिन हो गए थे.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा (83) की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का अहम योगदान दिया.

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (2) चार रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. आराम के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (8) और सुरेश रैना (13) भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए.

युवराज सिंह (15) ने रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. युवराज 97 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

इसके बाद आए हार्दिक ने रोहित का बखूबी साथ दिया. दोनों ने पांचवे विकेट के लिए महज 4.3 ओवर में 13.55 की औसत से रन जोड़ते हुए 61 रनों की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे.

रोहित 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. हार्दिक भी आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे.

रोहित ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं हार्दिक ने अपनी तूफानी पारी में 18 गेंदें खेलते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया.

कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (नाबाद 8) ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ टीम को 166 के स्कोर तक पहुंचाया.

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अल-अमीन हुसैन ने लिए. कप्तान मशरफे मुर्तजा, माहमुदल्लाह और शकिब-अल-हसन को एक-एक विकेट मिला.

error: Content is protected !!