आसाराम 25 तक न्यायिक हिरासत में
जोधपुर | संवाददाता: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे आसाराम की न्यायिक हिरासत जोधपुर के सेशन कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. इसके अलावा आसाराम की कस्टडी भी गुजरात पुलिस को सौंप दी गई है.
आसाराम के बेटे नारायण साईं ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी है. साईं और आसाराम पर सूरत की बहनों ने रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में नारायण साईं के नाम पर लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है. वे केस दर्ज होने के बाद से गायब चल रहे हैं.
इसी मामले में जोधपुर सेशन कोर्ट ने आसाराम के ट्रांसफर का आदेश दिया है जिसके बाद गुजरात पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है.
शुक्रवार को जोधपुर सेशंस कोर्ट में कार्यवाही के दौरान आसाराम पीड़िता के वकील के सामने गिड़गिड़ाने लगे. आसाराम ने कहा कि बार-बार पीड़िता को पीड़िता न कहा जाए, उसके साथ कुछ नहीं हुआ है.
आसाराम ने वकील से कहा कि आप बहस अच्छा करते हैं लेकिन हमारा आपसे एक निवेदन है कि आप उसे बार-बार पीड़िता-पीड़िता मत कहिए, उसके साथ कुछ नहीं हुआ और वो पीड़िता नहीं है.