राष्ट्र

पनगड़िया नीति आयोग के उपाध्यक्ष

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अर्थशास्त्री अरविंद पनगड़िया को नवगठित नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नीति आयोग के पूर्ववर्ती संस्था योजना आयोद के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह के समान ही अरविंद परगड़िया खुले बाजार के समर्थक है. जाहिर है कि आने वाले दिनों में देश में निजीकरण के लिये नीतियां बनाई जायेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय तथा रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन, डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक वी.के.सारस्वत आयोग के पूर्णकालिक सदस्य होंगे.

उल्लेखनीय है कि योजना आयोग की जगह पर नवीन संस्थान राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान आयोग का गठन किया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह आयोग के पदेन सदस्य होंगे.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री थावर चंद गहलोत तथा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी विशेष आमंत्रित रूप में आयोग का हिस्सा होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!