बाज़ार

पॉलिसी पैरालाइसिस खत्म: जेटली

नई दिल्ली | एजेंसी: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओँ से कहा कि देश को पॉलिसी पैरालाइसिस से छुटकारा मिल गया है. उन्होंने दिल्ली में जारी भाजपा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह बात कही है. गौरतलब है कि उद्योद जगत मनमोहन सिंह की सरकार पर पॉलिसी पैरालाइसिस का आरोप लगाता था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने पिछले 75 दिनों में नीतिगत अपंगता को दूर किया है. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जेटली ने कहा, “कांग्रेस के शासन के दौरान ‘नीतिगत अपंगता..कर आतंकवाद’ की स्थिति थी. लेकिन हमने पिछले 75 दिनों में अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल की..नीतिगत अपंगता तथा कर आतंकवाद समाप्त किए.”

जेटली ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश का विकास बहुत धीमा रहा. जब कांग्रेस की सरकार ने सत्ता छोड़ी तो देश में औद्योगिक क्षेत्र में ठहराव की स्थिति थी और उद्योग सिमटने लगे थे. पुरानी सरकार ने देश को इस अवस्था में छोड़ी थी.

उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार के कार्यकाल में ‘संस्थानिक विध्वंस’ की स्थिति थी.

error: Content is protected !!