जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों मौत
श्रीनगर|डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई. वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि ट्रक में कुल 6 ही जवान सवार थे.
बताया जा रहा कि हादसा बंदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुआ. यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिर गया.
हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस और सेना के अन्य जवान राहत और बचाव कार्य में जुट गए.
इस हादसे में किसी भी प्रकार के आतंकी हमले होने की बात अब तक सामने नहीं आई है.
फिर भी पुलिस और सेना हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
दिसंबर में 5 जवानों की हुई थी मौत
इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास सेना की आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी.
वैन में 18 जवान सवार थे. इनमें से 5 की मौत हो गई थी. हादसे में शामिल सभी 11 जवान मराठा रेजिमेंट के थे.
सेना ने इस हादसे के बाद बयान जारी कर कहा था कि काफिले में 6 गाड़ियां थीं, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं.
इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई.
नवंबर में 2 घटनाओं में 5 जवानों की जान गई
इससे पहले बांदीपोरा में ही 15 दिसंबर 2024 को भी सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
वाहन बंदीपोरा के गुरेज की ओर जा रहा था. इसी दौरान जेडखुसी नाला के पास वाहन हादसे का शिकार हो गया था.
इस हादसे में कई जवान घायल हुए थे. इसी तरह नवंबर माह में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी.
राजौरी जिले में 4 नवंबर 2024 को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से सेना के दो जवानों की जान चली गई गई थी. वहीं एक जवान घायल हो गया था.
दो दिन पहले ही 2 नवंबर 2024 को रियासी जिले में कार खाई में गिर गई गई थी. इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई थी.