बंगाल में सेना तैनात-ममता
कोलकाता | संवाददाता: क्या बंगाल में सेना तैनात कर दी गई है? कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो यही दावा किया है. हालांकि सेना ने कहा कि वह पूरे पूर्वोतर में गाड़ियों की जांच कर रही है. लेकिन इन दोनों बयानों के बीच तेजी से अफवाह फैली कि पूर्वोत्तर में सेना को युद्ध की तैयारी के समय जितने वाहनों की जरुरत होगी, यह जांच उसी तैयारी का हिस्सा है.
गुरुवार की रात ममता बनर्जी ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि बंगाल राज्य सचिवालय के बाहर सेना तैनात कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के विरोध के बावजूद अति सुरक्षित इलाक़े में सेना भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सचिवालय में ही हूं और नज़र रख रही हूँ अपने लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए. ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक सचिवालय से सेना नहीं हटा ली जाती मैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए सचिवालय में ही रहूंगी.
More army deployment in diff Bengal districts Jalpaiguri,Alipurduar, Darjeeling,Barrackpur, N24Pgs, Howrah,Hooghly,Kol,Murshidabad Burdwan
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
हालांकि इसके उलट सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूरे पूर्वोतर में सेना बड़ी गाड़ियों की जांच कर रही है. सेना के पूर्वी कमान ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी कि उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में सेना टोल नाकों पर गाड़ियों की पूछताछ की रूटीन कार्रवाई कर रही है.
Routine exercise in all NE states. In Assam @ 18 places, Arunanchal@13, WB@19, Manipur@6, Nagaland@5, Meghalaya@5, Tripura & Mizoram@1@adgpi
— EasternCommand_IA (@easterncomd) December 1, 2016
इस बयान के अनुसार असम में 18 जगहों पर, अरुणाचल में 13, पश्चिम बंगाल में 19, मणिपुर में 6, मेघालय में 5 और त्रिपुरा और मिज़ोरम में एक-एक जगहों पर सेना गाड़ियों की जांच कर रही है. सेना ने दावा किया कि सेना की ये कार्रवाई एक रूटीन गतिविधि है और पश्चिम बंगाल की पुलिस की जानकारी में इसे किया जा रहा है.
लेकिन सेना के इस बयान के बाद ममता बनर्जी ने फिर दावा किया कि सेना ग़लत बयानी कर रही है. ममता ने फिर से ट्वीट करते हुये कहा कि ईस्टर्न कमांड ने पूरी तरह ग़लत और ध्यान बंटाने वाले तथ्य दिए हैं. हम आपका पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन कृपया लोगों को गुमराह न करें. ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जीलिंग, बैरकपुर, उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद और बर्दवान ज़िलों में भी सेना तैनात की गई है.