कलारचना

सिक्स पैक नहीं फैमिली पैक जरूरी: अरमान

मुंबई | एजेंसी: लेकर हम दीवाना दिल फेम के अरमान जैन का कहना है कि फिल्मों के लिये सिक्स पौक का पहलवान सा शरीर नहीं, अभिनय में निपुणता होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि वह नियमित व्यायाम करते हैं तथा जरूरत पड़ने पर शरीर पर मेहनत भी कर सकते हैं.

एक आम धारणा है कि बालीवुड में सफलता के लिये पुरुष अभिनेता का शरीर सिक्स पैक वाला होना चाहिये. इसके उलट अरमान जैन का कहना है कि “मेरे पास ‘फैमिली पैक’ है! सिक्स-पैक नहीं है. अगर फिल्म में मेरे किरदार को इसकी जरूरत हुई तो मैं अपने शरीर पर मेहनत करूंगा. लेकिन मैं खेल खेलता हूं. मैं फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलने के साथ ही रोजाना दो घंटे कसरत करता हूं.”

अरमान जैन, आरिफ अली निर्देशित ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से फिल्मोद्योग में कदम रख रहे हैं, जिसमें दीक्षा सेठ भी हैं. अरमान जैन फिल्म इंटडस्ट्रीज के रणबीर कपूर तथा करीना कपूर के रिश्ते के भाई हैं.यूं भी कपूर फैमिली को फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है.

error: Content is protected !!