तकनीकबाज़ार

दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड है एप्पल

न्यूयॉर्क: फोर्ब्स पत्रिका ने आईटी उत्पाद बनाने वाली कंपनी एप्पल को दुनिया का सबसे कीमती ब्रांड घोषित किया है.

एप्पल लगातार तीसरे साल भी फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड लिस्ट में पहले पायदान पर कायम है. इस रेस में एप्पल ने माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ा है.

फो‌र्ब्स के मुताबिक एप्पल की ब्रांड वैल्यू 104.3 अरब डॉलर है, जो दूसरे स्थान पर रही माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू 56.7 अरब डॉलर से लगभग दोगुनी है.

पत्रिका बताती है कि माइक्रोसॉफ्ट की ब्रांड वैल्यू पिछले 3 सालों से लगभग इतनी ही बनी हुई है जबकि एप्पल ने इस समय में काफी बढ़ोत्तरी की है.

फोर्ब्स की लिस्ट में 55 अरब डॉलर के साथ कोका कोला तीसरे स्थान पर, 50.7 अरब डॉलर के साथ आईबीएम चौथे स्थान पर जबकि गूगल 47.3 अरब डॉलर के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई है.

error: Content is protected !!