‘मिसाइल मैन’ नहीं रहे
शिलांग | समाचार डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का यहां सोमवार की देर शाम निधन हो गया. वह शिलांग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में व्याख्यान दे रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. कलाम वर्ष 2002-07 तक देश के राष्ट्रपति रहे. अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी दी. आईआईएम से बेतानी अस्पताल ले जाए जाने के कुछ ही समय बाद मेघायल के मुख्य सचिव पी.बी.ओ. वर्जरी ने बताया, “कलाम नहीं रहे.”
बेतानी अस्पताल के निदेशक जॉन सैलो ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति लगभग मृत अवस्था में हमारे अस्पताल लाए गए. हम उन्हें होश में लाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कामयाब न हो सके. लगता है, भाषण देते समय मिसाइल मैन को हार्टअटैक हुआ.”
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कलाम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.