छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की खुदकुशी
कोरबा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में तैनात त्रिपुरा राइफल्स, टीएसआर के जवान ने अपनी एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.गोली लगने से जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है.
पुलिस ने बताया कि एसईसीएल की खदानों में सुरक्षा के लिए त्रिपुरा राइफल्स बटालियन को तैनात किया गया है. शुक्रवार रात को जवान आजाद सिंह की ड्यूटी खदान के कोल स्टॉक नंबर 29 के पास थी. जवान ने वहीं पर अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर खदान में काम कर रहे मजदूरों की वहां भीड़ लग गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसईसीएल प्रबंधन और त्रिपुरा राइफल्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
खदान में इस तरह की यह पहली घटना है.
कुसमुंडा थाना प्रभारी रुपक शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
बताया गया कि जवान आजाद सिंह मूलतः राजस्थान का रहने वाला था. जेआरसी क्लब, कुसमुंडा में त्रिपुरा राइफल के जवानों के लिए अस्थाई कैंप बनाया गया है. वर्तमान में जवान वहीं रहता था.
उसके साथी जवानों के अनुसार, आजाद का अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी वजह से वह गुमसुम रहता था.