जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान
नई दिल्ली| डेस्कः चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे.
साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसमें से 74 सामान्य, 9 एसटी और 7 एससी हैं.
मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं, जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं. जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल 11,838 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस पूर्ववर्ती राज्य के सभी उम्मीदवारों को उनके राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
केंद्र सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था.
10 साल बाद होने जा रहा चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के आदेश दिए थे.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया गया था.
10 साल बाद होने जा रहा विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होगा.
2014 में जब आखिरी बार यहां विधानसभा चुनाव हुए थे, तब से अब तक काफी कुछ बदल गया है.
पहले चुनी हुई सरकार ही सबकुछ होती थी, लेकिन अब ज्यादातर शक्तियां राज्यपाल के पास होंगी.
90 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
जम्मू-कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट जाएंगे.
इनमें जम्मू की 43 और कश्मीर की 47 सीटें शामिल हैं.
पहले जम्मू में 37, कश्मीर में 46 और लद्दाख में 4 सीटें थीं.
2020 में परिसीमन के बाद जम्मू संभाग में 6 और कश्मीर में 1 सीट जोड़ी गई है.
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.
चुनाव के लिए नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे.
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी.
हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं.
हरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है.
पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी.
हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया था.
बाद में भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली थी.