अन्ना संजय दत्त की माफी के खिलाफ
मुंबई | संवाददाता: मुंबई बम ब्लास्ट के मामले में संजय दत्त को सजा को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि न्यायपालिका ने अपना फैसला सुना दिया है और अदालती फैसले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा. दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि संजय दत्त एक अच्छे परिवार से हैं और उन्होंने जो भी किया वह अनजाने में किया. संजय को माफी मिलनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह संजय दत्त से पूरी हमदर्दी रखते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संजय आदतन अपराधी नहीं है. उन्हें ऐसा लगता था कि मुसलमानों को मदद की वजह से उनके पिता की जान को खतरा है, इसीलिए उन्होंने हथियार रखे. दिग्विजय ने कहा कि जब संजय ने यह अपराध किया था तब वह अनजान थे. घटना के वक्त संजय की उम्र 33 साल थी.
इधर जाने-माने वकील महेश जेठमलानी ने संजय दत्त को माफी देने की मांग पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मार्कंडेय काटजू आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू को शोभा नहीं देता कि वह संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले से बरी कराने में इतनी जल्दबाजी दिखाएं.