अनिल जैन छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी
नई दिल्ली | डेस्क: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये अनिल जैन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है.
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी घोषणा की.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय, राजस्थान में प्रकाश जावड़ेकर और सुधांशु त्रिवेदी और छत्तीसगढ़ में डॉ. अनिल जैन चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.
चंडीगढ़ और पंजाब में कैप्टन अभिमन्यु, उत्तर प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा, गोवर्धन झाडफिया, दुष्यंत गौतम, उत्तराखंड में थावरचंद गहलोत, ओडिशा में अरुण सिंह, नगालैंड और मणिपुर में नलिन कोहली, झारखंड में मंगल पांडे को प्रभारी बनाया गया है.
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में तीर्थ सिंह रावत, गुजरात में ओमप्रकाश माथुर, छत्तीसगढ़ में अनिल जैन, असम में महेंद्र सिंह, आंध्रप्रदेश में वी मुरलीधरन, सुनील देवधर और बिहार में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है.