मार्केल तीसरी बार जर्मन चांसलर चुनी गईं
बर्लिन | एजेंसी: जर्मनी में एंजेला मार्केल मंगलवार को संसद में हुए चुनाव में तीसरी बार देश की चांसलर चुनी गईं. उनका गठबंधन अगले चार वर्षो के लिए यूरोप की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक पर शासन करने के लिए शपथ लेगा.
मार्केल को जर्मनी के राष्ट्रपति जोआचिम ने राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर औपचारिक रूप से नियुक्त किया और फिर वहां से वे संसद में शपथ लेने आई. इस निर्वाचन के बाद वे युद्ध के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए चांसलर चुनी जाने वाली तीसरी सख्शियत बन गई हैं.
गठबंधन सरकार के कबीना स्तर के मंत्रियों में मार्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू), क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) और मध्यमार्गी-वाम सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) के मंत्री शामिल हैं और ये भी संसद में शपथ लेंगे.