राष्ट्र

AMU में हिंसा, 1 मृत, RAF तैनात

लखनऊ | समाचार डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्लाय में हिंसा के बाद रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र समूहों के बीच हुए विवाद में एक छात्र की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक घायल हो गए. उन्होंने विश्वविद्यालय की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया और वाहन तथा प्रॉक्टर कार्यालय में आग लगा दी. अधिकारियों का कहना है कि यह हिंसा उस समय हुई, जब शनिवार रात लगभग दो बजे मुमताज छात्रावास में रहने वाले छात्र मोहसिन के कमरे में आग लगा दी गई. मोहसिन इस छात्रावास के कमरा नंबर 12 में रह रहा था.

मोहिसन ने इस मामले की शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में की. उसने बताया कि कुछ बाहरी लोग उसके कमरे में घुसे और उसकी पिटाई की.

विरोधी गुटों में गोली चलने के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की जीप, प्रॉक्टर कार्यालय, कुलपति के लॉज और अतिथि गृह में आग लगा दी गई.

दो छात्र गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

विश्वविद्यालय परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स और अतिरिक्त पुलिसबल के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

error: Content is protected !!