i ‘ m okay: अमिताभ
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: थैक्स गॉड, अमिताभ बच्चन ठीक हो रहें हैं. उनकी इस सूचना के बाद उके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है तथा ईश्वर को धन्यवाद दिया है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन बीते दिनों थोड़े बीमार थे, जिसके कारण वह जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो पाए. लेकिन अब वह ठीक हो रहे हैं, जिसकी सूचना उन्होंने खुद अपने प्रशंसकों को अपने ब्लॉग के जरिये दी. अपने प्रशंसकों को वह ‘एक्सटेंडिड फैमिली’, ईएफ यानी विस्तृत परिवार कहते हैं. 73 वर्षीय अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग में लिखा, “मैं ठीक हो रहा हूं, हालांकि अभी सुधार धीरे-धीरे हो रहा है. ईएफ परिवार में शामिल लोग मेरी स्थिति को लेकर काफी चिंतित थे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं और मेरी चिंता न करें.”
@srbachchan-I am in recovery .. though with slow process !…Those that present themselves on this family of Ef, throw intermittent concern on my condition. To them I say, I am well and do not have grave conditions in your mind .. these conditions occur often, and shall heal in due course !
अमिताभ ने अपने प्रशंसकों से कहा कि ऐसा होता रहता है और यह समय के साथ ठीक भी हो जाता है.
उन्होंने यह भी बताया कि दवाएं लेकर वह चेन्नई में अपने दिवंगत मित्र की पुण्यतिथि में शामिल हो पाए.
इससे पहले उन्होंने ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों को अपने बीमार होने के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, “मैं साधारण शारीरिक समस्या से जूझ रहा हूं. हालांकि यह चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रहा हूं और मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो पाया, जहां मुझे एक्शन निर्देशक, निर्माता और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन को लाइफटाइम अवॉर्ड प्रदान करना था.”…It is not alarming .. but it is … and it puts me horizontal, with minimum movement .. and grief .. grief for regretting my appearance at the Zee Awards where I was to present the LifeTime Award to Veeru Devgn, the master action director, producer and Father to our Ajay Devgn.