‘वजीर’ में लगे 5 साल
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘वजीर’ की कहानी पूरी होने में पांच साल का वक्त लगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी ने अभिनय किया है. बिजॉय नाम्बियार ने इसका निर्देशन किया है, जबकि जॉन अब्राह्म और नील नीतिन मुकेश अतिथि भूमिका में हैं.
फिल्म के सहायक निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बुधवार को बताया कि इसकी कहानी लिखने में पूरे पांच साल का वक्त लग गया.
मीडिया के समक्ष इसका टीजर जारी करते हुए चोपड़ा ने कहा कि निर्माताओं के लिए कहानी तैयार करना आसान नहीं होता.
चोपड़ा ने कहा, “हमने अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर का चरित्र तैयार करने में पांच साल खर्च किया है. मैं इन चरित्रों में जान डालने के लिए उन सभी का बेहद आभारी हूं.”
चोपड़ा ने अभिजात जोशी के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है.
फिल्म लिखने में लगे इतने ज्यादा वक्त के बारे में पूछे जाने पर चोपड़ना ने कहा, “अगर आप हमारी फिल्म देखें तो हमें अपनी कहानी लिखने में 4-5 साल लग जाते हैं. यही वजह है कि हमारी फिल्म रचनात्मकता के स्तर की होती हैं.”