पिताजी पर बायोपिक बने: अमिताभ
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने कहा है बायोपिक उन नहीं उनके पिता पर बननी चाहिये. अमिताभ ने अपने जन्मदिन पर कहा मैं बायोपिक की लीग में नहीं हूं. उनका यह निश्चित मानना है कि यदि उन पर बायोपिक बनती है तो वह फ्लाप साबित होगी. अमिताभ चाहते हैं कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन पर बायोपिक बने. हिंदी फिल्म उद्योग में बायोपिक काफी प्रचलन में है. रविवार को 73 साल के हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनके जीवन पर बनी फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप होगी. बिग बी ने यहां मीडिया से कहा, “मुझ पर बनी फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप होगी और सबसे पहले मैं खुद पर फिल्म पसंद नहीं करूंगा और मैं यह नहीं कह सकता कि कौन-सा अभिनेता इसे कर सकता है.”
भारतीय सिनेमा में खेल पर आधारित कई फिल्में हैं. यहां मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, धावक मिल्खा सिंह, एथलीट पान सिंह तोमर पर फिल्में बनी हैं. इसके अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और हॉकी दिग्गज ध्यानचंद पर बायोपिक आने वाली है.
बायोपिक के प्रचलन पर बिग बी ने कहा, “मैं इस लीग में नहीं हूं.”
उन्होंने कहा कि वह अपने पिता पर बायोपिक का स्वागत करेंगे. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक महान कवि थे.
उन्होंने कहा, “मेरे पिता के जीवन पर जो भी फिल्म बनाना चाहते हैं मैं उन्हें मना नहीं करेंगे.”
अभिनेता ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
उन्होंने कहा, “इससे पहले मैंने जन्मदिन पर काम किया, लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ वक्त चाहता है, इसलिए अब जन्मदिन परिवार के साथ.”