कलारचना

अमिताभ ने फीस ली, एक अफवाह

कोलकाता | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन के बारें में अफवाह फैलाई जा रही है कि उन्होंने ईडन गार्डन में राष्ट्रगान गाने के लिये चार करोड़ की फीस ली है. जबकि सच यह है कि उन्होंने न तो कोई फीस ली वरन् उन्होंने अपने हवाई जहाज की टिकट खुद कटाई तथा होटल का बिल भी चुकाया. अब अमिताभ के बारें में फैलाई जा रही अफवाह पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने विराम लगा दिया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के एक अधिकारी ने स्पष्ठ रूप से बता दिया है कि “अमिताभ ने कोई फीस नहीं ली है.” जाहिर है कि इससे फीस लेने की अफवाहों पर लगाम लग जायेगा. बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने यहां टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच से पूर्व राष्ट्रगान गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी. यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. यहां ईडन गार्डन्स में शनिवार रात खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया.

सोशल मीडिया में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महानायक ने राष्ट्रगान गाने के लिए चार करोड़ रुपये लिए थे.

इस रिपोर्ट पर अमिताभ के कुछ प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने उनके देशप्रेम पर उंगली उठाई.

लेकिन, सीएबी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को सोशल मीडिया की रिपोर्ट को गलत बताया.

उन्होंने कहा, “नहीं, श्री अमिताभ बच्चन ने हमसे कोई पैसे नहीं लिए.”

कहा जा रहा है कि अमिताभ ने मैच देखने के लिए कोलकाता आने-जाने के लिए अपने फ्लाइट टिकट स्वयं बुक कराए और होटल के बिल भी खुद चुकता किए.

error: Content is protected !!