अमिताभ को पहली नजर में हो गया था जया से प्यार
मुंबई| डेस्कः बॉलीवुड के नायक अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं.
भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सफल अभिनेताओं में शुमार बिग बी करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज भी वह काफी एक्टिव हैंं.
अमिताभ बच्चन के इस खास दिन पर आज उनके लव लाइफ से जुड़ी स्पेशल स्टोरी के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
अमिताभ बच्चन को पहली नजर में ही जया भादुड़ी से प्यार हो गया था. अमिताभ प्यार में इतने पागल थे कि उनसे मिलने के लिए घर से भाग कर जाया करते थे.
जया और अमिताभ बच्चन एक दूसरे से फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे. यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.
दोनों शूटिंग के दौरान खाली समय पर एक-दूसरे से घंटों बातें किया करते थे.
इसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. इस बीच दोनों का प्यार भी बढ़ता गया.
अमिताभ जया से मिलने के लिए अपने दोस्त चंद्रा बरोट के घर अक्सर जाया करता था.
वहां अमिताभ और जया हमेशा चोरी छिपे मिला करते थे. ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा.
इसके बाद दोनों ने साल 1973 में परिवार और अपने दोस्तों की मौजूदगी में शादी की और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
दिलीप कुमार ने किया प्रभावित
फिल्मी दुनिया में आने से पहले अमिताभ बच्चन कोलकत्ता में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे.
इसके लिए उन्हें 800 रुपये मासिक वेतन मिला करता था. लेकिन नौकरी में दिल नहीं लगने के कारण वह वर्ष 1968 में नौकरी छोड़ कर मुंबई आ गए.
बचपन से ही अभिनय करने का शौक था. उन्हें अभिनेता दिलीप कुमार से काफी प्रभावित किया था और वह उन्हीं की तरह अभिनेता बनना चाहते थे.
वर्ष 1969 में अमिताभ बच्चन को पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में काम करने का मौका मिला.
साल में दो बार मनाते हैं जन्मदिन.
अमिताभ बच्चन हर साल एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. एक 11 अक्टूबर और दूसरा 2 अगस्त. इसके पीछे की वजह बेहद खास है.
अमिताभ बच्चन का असली जन्मदिन 11 अक्टूबर को ही है. साल 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उसका जन्म हुआ था.
अमिताभ बच्चन के जीवन का एक और अहम दिन है. इस दिन को उनके चाहने वाले ‘पुनर्जन्म का दिन’ भी मानते हैं, क्योंकि इस दिन उन्होंने मौत को मात दी थी.
दरअसल साल 1982 में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग को दौरान घायल हो गए थे.
बेंगलुरु में एक एक्शन सीन के दौरान उनके पेट में गलती से पुनीत इस्सर का घूंसा लग गया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी.
यह चोट इतनी गहरी थी कि ऑपरेशन करना पड़ा था.
डॉक्टरों ने अमिताभ की हालत काफी नाजुक बताई थी. लेकिन 2 अगस्त को चमत्कार हुआ और अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से बाहर आ गए. उसी खुशी में दूसरा जन्मदिन मनाते हैं.
कई पुरस्कारों से नवाजे गए
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. करीब 55 साल के अपने फिल्मी सफर में उनके नाम करीब 334 अवॉर्ड्स और नॉमिनेशन हैं. जिसमें सर्वश्रेष्ठ अमिनय के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए साल 1990, इसके बाद ‘ब्लैक’ के लिए साल 2005, ‘पा’ फिल्म के लिए साल 2009 और ‘पीकू’ के लिए 2015 में दिया गया.
इसी कड़ी में 12 फिल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल हैं. इसी तरह तीन नागरिक पुरस्कार में साल 1984 में पद्मश्री, साल 2001 में पद्मभूषण और वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से नवाजा गया.
इसके अलावा सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से उन्हें साल 2019 में सम्मानित किया गया है.