कलारचना

अमिताभ ने छोड़ी 1600 रु. की सब्सिडी

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने साल में 1600 रुपयों की गैस सब्सिडी क्या छोड़ी वे मीडिया के सुर्खियों में आ गये हैं. दरअसल, अमिताभ का प्रभामंडल ही इतना व्यापक है कि उनके द्वारा रसोई गैस की सब्सिडी गरीबों के लिये छोड़ देने का असर अन्यों को भी यही करने के लिये प्रोत्साहित करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को समर्थ लोगों से आव्हान् किया था कि वे अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दे जिसका उपयोग गरीब परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध करवाने में किया जायेगा.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अमिताभ द्वारा साल में 1600 रुपयों की गैस सब्सिडी छोड़ने का स्वागत किया है. उल्लेखनीय है कि रसोई गैस पर सरकार के द्वारा औसतन हर माह 200 रुपयों की सब्सिडी दी जाती है.

एक अनुमान के अनुसार एक परिवार साल में 8 रसोई गैस का उपयोग करता है.

खैर, सबकी किस्मत अमिताभ नहीं हुआ करती है जो महज 1600 रुपये छोड़ने पर अखबारों की सुर्खिया बन जाये.

error: Content is protected !!