आमिर करण जौहर के साथ बनाएंगे डीडीएलजे
मुंबई | संवाददाता: करण जौहर जल्दी ही आमिर खान के साथ काम करने वाले हैं. उन्होंने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है और बजाप्ता आमिर खान तक स्क्रिप्ट भी भिजवा दी है. आमिर का भी कहना है कि अगर डेट्स की समस्या नहीं रही तो वे जल्दी ही करण जौहर के साथ नई फिल्म की शुरुआत कर सकते हैं.
अभी तक करण जौहर शाहरुख खान के साथ फिल्में बनाते रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म ‘शुद्धि’ बनाने की घोषणा की है.
माना जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद अब करण जौहर दो दूसरे खानों पर भी फंदे डाल रहे हैं. अगर सबकुछ सही सलामत रहा तो सलमान खान तो उनके साथ आ ही गये हैं, उनके अलावा अब आमिर खान भी आ जाएं तो करण जौहर उन निर्माताओं में शामिल हो जाएंगे, जिनके पास तीन-तीन खान हो जाएंगे.