कलाख़बर ख़ासताज़ा खबर

अल्लू अर्जुन जेल से रिहा

हैदराबाद | डेस्क: जेल से रिहा होने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा कि “मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ. मेरा क़ानून पर पूरा भरोसा है. प्रार्थना और आपके प्यार के लिए धन्यवाद.”

अभिनेता अल्लू अर्जुन के ख़िलाफ़ एक सिनेमा हॉल में फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया था.

शनिवार की सुबह उन्हें हैदराबाद की चांचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया.

हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके कुछ देर बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम ज़मानत दे दी थी. हालांकि उन्हें रात को रिहा नहीं किया गया था.

अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना हाई कोर्ट से उन्हें ऑर्डर की कॉपी मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी अल्लू अर्जुन छोड़ा नहीं गया था. उन्हें इसके बाद क्यों नहीं छोड़ा गया. हाई कोर्ट ने कहा था कि ऑर्डर की कॉपी मिलने के तुंरत बाद अल्लू अर्जुन को छोड़ना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर जवाब देना होगा और हम इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे.”

error: Content is protected !!