अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़
हैदराबाद | डेस्क: ‘पुष्पा-2: द रूल’ के दौरान महिला की मौत से नाराज उस्मानिया यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने आज तेलुगू फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ किया.इस हमले में अल्लू अर्जुन के घर के सामने, गमले और कुछ दूसरे सामानों को तोड़ा भी गया है.
बीबीसी तेलुगु सेवा के अनुसार अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों ने दावा किया कि वे उस्मानिया यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य हैं.
तोड़फोड़ करने वाले ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में इंसाफ़ की मांग कर रहे थे.
आज ही अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें.
इससे पहले उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था, ”ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं.”
अल्लू ने कह- ”जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.”