माओवादियों ने की सचिव और ग्रामीण की हत्या
जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर संदिग्ध माओवादियों ने पंचायत सचिव और एक ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों को संदिग्ध माओवादी घर से उठाकर ले गए थे. हत्या के बाद घटना स्थल पर पर्चा फेंके हैं.
बताया गया कि घटना तेलंगाना के मुलुगु जिले के पेरूर गांव की है. एक दिन पहले ही 10-15 की संख्या में कथित माओवादी पेरूर गांव पहुंचे थे.
गांव के पंचायत सचिव उइका रमेश और ग्रामीण उइका अर्जुन को घर से उठा कर अपने साथ ले गए थे.
दोनों को गांव से बाहर ले जाकर गला काट कर हत्या कर दी.
वारदात के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका, जिसमें लिखा है कि दोनों पुलिस के लिए काम करते थे इसलिए दोनों को मौत की सजा दी है.
पर्चा को कथित तौर पर माओवादी समूह के वाजेडु वेंकटपुरम क्षेत्र सचिव शांता ने जारी किया है.
इस घटना के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.