ताज़ा खबरदेश विदेश

भाजपा की सीटें: विशेषज्ञों से लेकर सट्टा बाज़ार तक के एक्ज़िट पोल

नई दिल्ली | संवाददाता: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के नतीज़ों के बीच कई विषय विशेषज्ञों के अनुमान सोशल मीडिया और ख़बरों के बाज़ार में तैर रहे हैं.

सबकी नज़रें इस बात पर लगी हुई हैं कि सत्ताधारी भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी. 400 पार का दावा करने वाली भाजपा को हालांकि एक भी व्यक्ति ने 400 सीटें नहीं दी हैं.

शनिवार तक भाजपा की सीटों का जो अनुमान लगाया गया है, वो इस तरह है-

इयान ब्रेम्मेर (राजनीतिक विश्लेषक)-305

योगेंद्र यादव (राजनीतिक कार्यकर्ता और चुनाव विश्लेषक)-272

प्रशांत किशोर (राजनीतिक रणनीतिकार और भाजपा प्रवक्ता)-303

नीरजा चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार)- 272

राजदीप सरदेसाई (वरिष्ठ पत्रकार)- 280

सुरजीत भल्ला (अर्थशास्त्री)- 330

संजय कुमार (चुनाव विश्लेषक, सीएसडीएस-लोकनीति)-272

तनवीर आजम (संपादक डीएनए)-300

एडवोकेट संजय राणा (राजनीतिक विश्लेषक)-335

जेएम फाइनेंसियल (ब्रोकरेज़ हाऊस)- 290

फिलिप कैपिॉल (ब्रोकरेज़ हाऊस)- 290

आईआईएफ1 (ब्रोकरेज़ हाऊस)- 320

बेर्नस्टेन (ब्रोकरेज़ हाऊस)- 330

सट्टा बाज़ार का अपना गणित है और उसके अनुमान उसमें निवेश करने वालों के लाभ-हानि को लेकर रहते हैं लेकिन समाज का एक बड़ा वर्ग मान कर चलता है कि सट्टा बाज़ार के अनुमान भी कई बार सही होते हैं.

शनिवार को देश के सट्टा बाज़ार और इसी तरह के दूसरे उपक्रमों में भाजपा को जो सीटें दी गई हैं, वो इस प्रकार हैं-

फलोदी -335

सूरत मघोबी-247

अहमदाबाद चोखा बार-241

पालमपुर-216

करनाल-235

बोहरी-227

बेलगांव-223

कोलकत्ता-218

विजयबाड़ा-24

इंदौर सराफ़ा बाजार-260

क्या कहा एक्ज़िट पोल ने

एबीपी-सीवोटर के अनुमानों में एनडीए 353-383 सीटों पर चुनाव जीत सकती है, वहीं इंडिया गठबंधन 152-182 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 4-12 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज़ 24- टूडेज़ चाणक्य ने एनडीए के 400 से अधिक सीटें हासिल करने का अनुमान लगाया है.

चाणक्य के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 335 से अधिक सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस को 50 से अधिक और इंडिया गठबंधन को 107 से अधिक सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 371-401 और कांग्रेस को 109-139 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 28-38 सीटें मिल सकती हैं.

एग्ज़िट पोल बीजेपी को 319-338, कांग्रेस को 64-52, डीएमके को 15-19, तृणमूल कांग्रेस को 14-18, जडयू को 11-13, आरजेडी को 2-4, आम आदमी पार्टी को 2-4 और समाजवादी पार्टी को 10-14 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं बीजेडी को 4-6, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को 10-12, शिव सेना शिंदे गुट को 5-7 और टीडीपी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक टीवी-पीएमएआरक्यू मैट्रिज के एग्ज़िट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

एनडीए को 359 सीटों पर और इंडिया गठबंधन को 154 सीटों जीत मिलने का आकलन लगाया गया है.

वहीं 30 सीटें अन्य पार्टियों को मिल सकती हैं.

जन की बात के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए के खाते में 377 सीटें जा सकती हैं.

वहीं इंडिया गठबंधन को 151 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 15 सीटों पर जीत सकती है.

इस एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 327 सीटों पर और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है.

इंडिया न्यूज़- डी-डायनामिक्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीए को 371 और इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिलने का आकलन किया गया है.

इसके अनुसार अन्य पार्टियों को 47 सीटें मिल सकती हैं.

एग्ज़िट पोल में 315 सीटें बीजेपी, 60 सीटें कांग्रेस, 19 सीटें टीएमसी, 3 सीटें आम आदमी पार्टी, 10 सीटें समाजवादी पार्टी, 5 सीटें एनसीपी और 8 सीटें शिव सेना शिंदे गुट के खाते में जाने का अंदाज़ा लगाया गया है.

error: Content is protected !!