कला

अक्षय कुमार FAU-G 26 को आएगा

नई दिल्ली | डेस्क: धरातल पर हालात चाहे जैसे हों, कनाडा के नागरिक रहे अक्षय कुमार FAU-G जैसे ऐप के साथ समय-समय पर वर्चुअल दुनिया में ही सही, भारत के लोगों को देशभक्ति का पाठ ज़रुर पढ़ाते रहते हैं.

भारत सरकार ने चीन से सीमा विवाद के बाद कई चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें पबजी भी शामिल था.

भारत में अत्यंत लोकप्रिय चीनी ऐप PUB-G के प्रतिबंध के बाद अक्षय कुमार ने एक गेमिंग ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया था. इस गेमिंग ऐप का नाम FAU-G है.

हालांकि इस बात को महीनों गुजर चुके हैं लेकिन अक्षय कुमार को भरोसा है कि उनका गेम ऐप लोगों को खूब भाएगा. अब देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले अक्षय कुमार ने अपने नये ऐप का गाना जारी किया है.

इस गीत में लद्दाख में बर्फ के बीच भारतीय सैनिकों को दिखाया गया है. भारतीय सैनिकों के बीच के तालमेल को इस गीत में दर्शाया गया है. गीत के बोल हैं- ‘शेर ने गीदड़ को ललकारा.’


अक्षय का दावा है कि वे 26 जनवरी को इस ऐप को जारी करेंगे.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘चाहे देश में दिक्कत हो या बॉर्डर पर…भारत के वीर हमेशा डटे रहते हैं. ये बहुत निडर हैं और यूनाइटेड गार्ड हैं. हमारे फौ-जी (FAU-G) ..” फौजी (FAU-G) का एंथम सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

error: Content is protected !!